पतरातू:
विगत दिनों रामगढ़ जिले के पतरातू थानाक्षेत्र के पंचवहनी मंदिर पंचायत पथ में एक घर के अंदर पतरातू के बरतुआ निवासी नरेश महतो के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का शव दफनाया हुआ पाया गया था जोकि बीते 30 जून से लापता था। शुक्रवार को देर रात स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने मृतक रोहित महतो के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद उपलब्ध कराने तथा इस मामले की जांच कर यथाशीघ्र उद्भेदन कराने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का वादा किया।
विधायक अंबा प्रसाद ने एसपी से मुलाकात की
शनिवार सुबह विधायक अंबा प्रसाद ने मृतक रोहित कुमार महतो के माता-पिता को लेकर रामगढ़ एसपी से मुलाकात की एवं संपूर्ण मामले की गहराई से जांच कर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही। मुलाकात के दौरान रामगढ़ एसपी ने विधायक को आश्वस्त किया कि इस मामले को उनकी निगरानी में देखा जा रहा है। आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
आरोपियों को रिमांड में लेकर हो रही है पूछताछ
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर कहा कि आरोपियों को रिमांड में लेकर यह कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। विधायक ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है और मानवता को शर्मसार करने का काम किया है। उन सभी लोगों को जेल के अंदर भेजा जाएगा। मामले में मुख्य आरोपियों की सहायता करने वालों की भी तलाश जारी है उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।