रामगढ़ः
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद लगातार भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू करने की मांग कर रही हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में यह घोषणा की थी कि अब से अधिग्रहण की जाने वाली भूमि CB Act से नहीं बल्कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत अधिग्रहित की जाएगी और उसका लाभ रैयतो को मिलेगा। इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से पास कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।
4 गुणा अधिक मिलेगा मुआवजा
अंबा प्रसाद ने सीएम से कहा नियम को ताक पर रख कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में कंपनियां खनन कार्य कर रही हैं। बगैर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का लाभ प्रदान किए खनन कार्य किया जा रहा है। इस मुख्यमंत्री ने कहा कि यथाशीघ्र इसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा, इसके बाद जिन रैयतों ने कंपनियों के द्वारा अभी तक जमीन के एवज में मुआवजा नहीं लिया है को लगभग 4 गुना अधिक मुआवजा प्राप्त होगा।