द फॉलोअप डेस्क
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया एक्स पर 2 तस्वीरें वायरल कर हेमंत सोरेन के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण पर सवाल उठाये हैं। इसमें एक तस्वीर कल की है जिसमें चंपाई सोरेन राज्यपाल को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर आज की है जिसमें हेमंत सोरेन राज्यपाल के साथ हैं और उनको सरकार बनाने का न्योता दिया जा रहा है। इस तस्वीर में चंपाई सोरेन नहीं दिखाई दे रहे हैं। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने इसी को लेकर जेएमएम पर तंज किया है।
ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है ...
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) July 4, 2024
यह जान कर अच्छा लगा कि आज भी झामुमो में कुछ लोग ऐसे हैं जो हिम्मती हैं और चम्पई दा के साथ हुए ज्यादती और बेइज़्ज़ती के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं !
लगातार हो रहे विरोध के कारण आपाधापी में 7 जुलाई को होने वाले शपत ग्रहण को तुरंत किया जा रहा है !… pic.twitter.com/coCYo8411g
शपथ ग्रहण पर उठाये सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा है, यह जान कर अच्छा लगा कि आज भी झामुमो में कुछ लोग ऐसे हैं जो हिम्मती हैं और चम्पई दा के साथ हुए ज्यादती और बेइज़्ज़ती के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। लगातार हो रहे विरोध के कारण आपाधापी में 7 जुलाई को होने वाले शपत ग्रहण को तुरंत किया जा रहा है। इतिहास याद करेगा कि कैसे सोरेन परिवार के अंदर एक वर्ग का "सत्ता का लोभ", पतन का कारण बना।