डेस्क:
सोमवार को झारखंड के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। विभाग ने सभी जिलों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। सोमवार को होने वाली 11वीं और 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अग्निपथ स्कीम के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गये भारत बंद को लेकर एहतियातन ये आदेश जारी किया गया है क्योंकि विरोध प्रदर्शन के दौरान बहुत हिंसा हुई है।
बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से लिया फैसला
रविवार को आदेश जारी करते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। रविवार होने की वजह से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका, हालांकि सभी जिलों में उपायुक्तों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गये बंद को लेकर ये आदेश जारी किया गया है।
सोमवार को सभी स्कूलों को स्थगित किया गया
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों द्वारा भी इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। विभाग के निर्देश के मुताबिक राज्यभर में निजी स्कूलों ने भी सोमवार को कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जैक बोर्ड की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
अग्निपथ स्कीम का देशव्यापी विरोध हो रहा है
गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम का देशव्यापी विरोध हो रहा है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा सेना भर्ती की पुरानी प्रक्रिया लागू करने की मांग कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में व्यापक पैमाने पर हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। रांची रेल मंडल से आने-जाने वाली कम से कम 19 ट्रेनों को रद्द किया गया है।