logo

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने DSPMU के कुलपति को सौंपा ज्ञापन, जाने क्या है मामला  

ajsu9.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने 28 अप्रैल शुक्रवार को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विवि (DSPMU) के कुलपति को कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में अपनी बात को रखा। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैथ की परीक्षा में 70 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया गया है। इसके साथ ही सीए और आईटी डिपार्टमेंट में 40 प्रतिशत से अधिक छात्रों का ईयर बैक लग गया। जिसे लेकर उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। वहीं, उन्होंने बताया कि आईटी  सेशन 2021-24 सेमेस्टर 10 महीने से पीछे चल रहा हैं। जिसके कारण छात्रों को दिसंबर महीने में होने वाले हैं प्लेसमेंट ड्राइव में भी दिखाते हैं, आने वाली हैं।.

रिएग्जामिनेशन कराने की मांग

इस दौरान आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक झा ने कहा विवि. प्रशासन को यहां के छात्र-छात्राओं एवं उनके भविष्य से किसी भी तरह का मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालय के कई विभागों में सही तरीके से कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। वहीं, प्लेसमेंट सेल जीरो है। वहीं, उन्होंने कहा कि आजसू मांग करती है कि किसी भी छात्रों का ईयर बैक नहीं हो। क्यूंकी कक्षाएं संचालित ना होना विश्वविद्यालय की कमजोरी है। साथ ही सभी छात्रों को सेमेस्टर 1 Math GE पेपर की परीक्षा जल्द से जल्द करवाई जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रों से रिएग्जामिनेशन के नाम पर फीस ना ली जाए। इसके साथ ही सेमेस्टर परीक्षा में हो देरी को खत्म की जाए। वहीं, आजसू छात्र संघ ने विवि. प्रशासन से कहा कि उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर संघ विवि. प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने छात्रों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आजसू के सभी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मौके पर प्रेम, जगत मुरारी, कैलाश महतो, हिमांशु, मुकेश, असफाख, राज सिंह, मंटू, मंजीत, सुशिल , अतुल मिश्रा के अलावा कई सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT