logo

Jharkhand : चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर 29 मार्च को आजसू  लगाएगी मुहर

सीपी_चौधरी.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लोकसभा चुनाव में झारखडं से एनडीए फोल्डर में मौजूद आजसू आगामी 29 मार्च को सुबह 10 बजे से संसदीय बोर्ड की बैठक करने जा रही है। इसी दिन आजसू के हिस्से में आई गिरिडीह सीट की औपचारिक घोषणा भी हो जाएगी। बता दें आजसू  वर्तमाण सांसद चद्रप्रकाश चौधरी को फिर से मौका देने जा रही  है।  BJP झारखंड में अपने सभी उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। बस गिरिडीह सीट जो आजसू के खाते में है उसकी घोषणा 29 मार्च को हो जाएगी। 

2019 के चुनाव में गिरिडीह सीट पर जेएमएम पर भारी पड़ी थी आजसू 
पिछले लोकसभा चुनाव में भी गिरिडीह में आजसू भारी वोट से विजयी हुई थी। तब जेएमएम के तरफ से चुनाव लड़ रहे दिवंगत जगरनाथ महतो। लेकिन जेएमएम को उस वक्त 399930 वोट मिले थे वहीं चंद्रप्रकाश चौधरी को 648277 वोट मिले थे।

ये नेता बैठक में रहेगें मौजूद

सुदेश कुमार महतो, चन्द्र प्रकाश चौधरी, राम चन्द्र सहिस,डोमन सिंह मुण्डा, संजय बसु मल्लिक, मुकुंद चन्द्र मेहता, लम्बोदर महतो, डॉ देवशरण भगत, उमाकांत रजक, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, अकिल अख्तर, हसन अंसारी, स्वपन सिंहदेव, राधेश्याम गोश्वामी और रांजेद्र मेहता बैठक में मौजूद रहेगें।


 

Tags - AJSU AJSU JHARKHAND CP CHOUDHARY GIRIDIH LOKSABHA JHARLHAND LOKSABHA ELECTION JHARKHAND NEWS TOP JHARKHAND KHABAR