logo

AJSU सांसद ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, बोले- डुमरी में हो निष्पक्ष वोटिंग

a16.jpeg

गिरिडीह:

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है। आरोप लगाया है कि सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। रविवार देर शाम चंद्रप्रकाश चौधरी के आवास में बेरमो पुलिस ने छापा मारा था। इसका जिक्र करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। 

आजसू सांसदों को अगवा करने का आरोप
चंद्रप्रकाश चौधरी ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर एनडीए के घटक दल आजसू के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उन्हें अगवा किए जाने का आरोप लगाया है। सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। चंद्रप्रकाश चौधरी ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए तैनात प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों पर सत्ताधारी पार्टी का खुलेआम सहयोग करने का आरोप लगाया है। मांग की है कि डुमरी में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें।