logo

साहिबगंज : विद्युत संकट के खिलाफ आजसू प्रखंड कमिटी ने निकाला विशाल मशाल जुलूस

a1223.jpg

भक्ति पांडेय/साहिबगंज: 

बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में लचर बिजली आपूर्ति और बिजली विभाग के मनमाने रवैए के खिलाफ़ बरहरवा आजसू प्रखंड कमिटी की ओर से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व आजसू बरहरवा प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर  ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक अकील अख्तर भी मौजूद रहे। मशाल जुलूस के दौरान बिजली विभाग एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हजारों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता हाथों ने मशाल और तख्ती लिए कतारबद्ध होकर गुमानी स्टेशन के निकट आजसू कार्यालय से अंधरकोठा होते हुए वापस श्रीकुण्ड ब्रिज मोड़ तक जुलूस निकाला।

कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की
इस दौरान सभी कार्यकर्ता "बिजली विभाग हाय हाय, मंत्री आलमगीर आलम हाय हाय, बिल लिया तो बिजली दो जैसे नारे लगाये। इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।  वहीं श्रीकुंड ब्रिज मोड़ जाकर जुलूस एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई, जहां पूर्व विधायक अकील अख्तर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री जनता के साथ छल कर रहे हैं। वे बीते करीब 18 साल से  विधायक के साथ झारखंड सरकार के स्पीकर पद और अभी ग्रामीण विकास मंत्री के पद पर आसीन हैं फिर भी पाकुड़ की जनता को सुचारू रूप से बिजली नहीं दे पा रहे हैं।

अकील अख्तर ने दिलाई अपने कार्यकाल की याद
अकील अख्तर ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सरकार के खिलाफ बिजली सुचारू ना देने के खिलाफ विधानसभा गेट के दरवाजे पर बैठा थे जिसके फलस्वरूप पाकुड़ विधानसभा वासियों को हमारे कार्यकाल में 20 से 22 घंटे नियमित बिजली मिल रही थी। मौजूदा मंत्री सिर्फ  सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकुड़ विधानसभा वासियों को ना ही बिजली व्यवस्था सही दे रहे हैं और ना ही अच्छा सड़क बनवा रहे हैं।

मरीजों के लिए अच्छा हॉस्पिटल का बंदोबस्त भी नहीं कर पा रहे हैं। मंत्री जनता की दुख को दूर ना कर, जनता से दूर रांची में रहते हैं। मंत्री महोदय याद रखें, यदि यहां की जनता रात को बिजली नही मिलने के कारण रतजगा करे, तो हम भी मंत्री और बिजली विभाग को चैन से सोने नही देंगे।

निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की
इसे मंत्री और बिजली विभाग चुनौती समझें या सुझाव, किसी भी हाल जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा आगे चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान, प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, जिला सचिव मो. सायेबान, वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल मालिक, हाजी तैमूर, मास्टर मुजीबुर, सेताब खान, महताब शेख, मनोहर लाल चौहान, प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, हैदर अली, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष फरोग अहसान, गुलफराज आलम, मोहतरम शेख, मो. सद्दाम, अनीश, फेका बाबू, अमीरूल इस्लाम, मसूद आलम सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।