द फॉलोअप डेस्कः
आदिवासी समाज सिरम टोली-मेकॉन फ्लाई ओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस आंदोलन को दिशाहीन बताया है। अजय तिर्की का कहना है कि कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े नेता अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए आदिवासियों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। वे अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। अजय तिर्की ने यह भी बताया कि सरना स्थल के पास फ्लाईओवर के रैंप का निरीक्षण समाहरणालय के अधिकारियों द्वारा किया गया था। इस दौरान अधिकारियों ने कनेक्टिंग फ्लाईओवर के नाम पर सरना स्थल की दस फीट जमीन का अधिग्रहण करने की बात कही थी। हालांकि, बाद में यह सुनिश्चित किया गया कि सरना स्थल की दस फीट जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
अजय तिर्की ने कहा कि एक अप्रैल को भव्य रूप से सरहुल पर्व मनाया जायेगा लेकिन वर्तमान में केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में अतिक्रमण और रैंप को हटाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा आंदोलन और विरोध किया जा रहा है, जो पूरी तरह से दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी से जुड़े नेता अपनी राजनीतिक स्वार्थों के लिए जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और आदिवासी समाज को गलत कार्य करने के लिए उकसा रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों से सरहुल पर्व को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।