दुमका:
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shravani Fair) की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है। इससे 1 दिन पहले यानी 13 जुलाई को प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। कृषि मंत्री ने मंदिर के मुख्य गेट का फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि मेले का उद्घाटन होते ही अब कांवरिया पथ का शुभारंभ भी हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
हर हर महादेव।
— BADAL (@Badal_Patralekh) July 13, 2022
आज प्रातः बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के पश्चात विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला -2022 का उद्घाटन माननीय सांसद श्री निशिकांत दुबे जी,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्तिथि में करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।@HemantSorenJMM @avinashpandeinc @INCJharkhand pic.twitter.com/4quSokHiS9
जलाभिषेक से मनोकामना होगी पूरी
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बाबा का जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
कृषि मंत्री ने जिला प्रशासन (Dumka District Administration) को निर्देश दिया है कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बात का विशेष खयाल रखें कि कांवरियों की शिकायत तुरंत दूर हो। यदि कांवरिया किसी परेशानी में हैं तो त्वरित समाधान हो। स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखा जाये। मौके पर जिला प्रशासन के आधा अधिकारी मौजूद रहे।
2 साल बाद श्रावणी मेले का आयोजन
गौरतलब है कि श्रावणी मेले का आयोजन पूरे 2 साल बाद किया जा रहा है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से 2 साल तक श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था। बता दें कि दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम औऱ देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में आयोजित होने वाला श्रावणी मेला विश्वप्रसिद्ध है।
सावन में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 10 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी देवघर गये थे। उन्होंने बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की थी।
वहीं 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबधाम में पूजा की। ऐसा करने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। श्रावणी मेला श्रद्धालुओं को इंतजार कर रहा है।