logo

झारखंड : जिले व प्रखंडों में 90 दिनों के अंदर होगी अग्निवीरों की बहाली, आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस भेजेगा प्रस्ताव 

ranchi_army.jpg

रांची :
देश में हो रहे अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के बीच झारखंड में अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने का ऐलान हो गया हैं। ये बहाली राज्य के हर जिले व ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। इसके लिए आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस  राज्य सरकार की अनुमति के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजेगा। यह बहाली 90 दिनों के अंदर की जायेगी। यह जानकारी अग्निपथ योजना को लेकर जारी संशय को दूर करने के लिए सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में  सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीजी पाठक ने यह बातें कही। 

कई राज्यों ने दी अग्निवीरो को नौकरी में प्राथमिकता की अनुमति 
प्रेस वार्ता में बताया गया कि अग्निवीरों को यूपी  सरकार ने पुलिस व संबद्ध बलों में भर्ती के लिए प्राथमिकता और असम तथा कर्नाटक सरकार ने पुलिस भर्ती में वरीयता प्रदान करने की अनुमति दे दी है़।  अन्य राज्यों की सरकारें भी इस संबंध में अपनी अनुमति शीघ्र देगी ऐसी उम्मीद जताई गई। 

भर्ती के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी
गौरतलब है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए कल सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई महीने से शुरू होगी। नये मॉडल के तहत अभ्यर्थियों के लिए सेना की भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न श्रेणियों के लिए आठवीं,10वीं व 12वीं पास युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा।