रांची:
राजधानी रांची(Ranchi) में ATM में पैसे डालने वाली एजेंसी CMS इन्फो लिमिटेड के दो कर्मियों द्वारा 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार 900 रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर CMS कंपनी के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनिल सेन ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। ऑपरेशन मैनेजर ने कंपनी के दो कर्मियों को आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
SBI ब्रांच से पैसे लेकर निकले थे कर्मी
थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि बैंक से पैसा निकाल कर उसे एटीएम में डालने के लिए दो कस्टोडियन कर्मी एक रूट में रहते हैं। इसी क्रम में कचहरी चौक स्थित एसबीआई बैंक के ब्रांच से पैसे लेकर 14 जुलाई को निकले थे। लेकिन शाम तक उनकी कोई भी जानकारी न मिलने पर उनके मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारन उनसे संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद 14 जुलाई की शाम को इनके घर मे भी कॉन्टैक्ट किया गया। लेकिन घर से भी कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई। जिसके बाद इनकी तलाश अपने स्तर पर कंपनी की तरफ से की गई। इनके रूट की एटीएम की पड़ताल की गई तो पैसे न डालने की शिकायत सामने आई।
रुपये गबन का है मामला
CMS के दो कर्मियों के रूट में आने वाले 36 एटीएम हैं। अबतक इस रूट के 25 एटीएम का ऑडिट किया गया है। जिसमें इनके द्वारा कोई भी रकम नहीं डाली गई। जानकारी के अनुसार यह मामला गबन का है। थाने में दिए गए आवेदन मे ये भी लिखा गया है अभी 11 एटीएम का ऑडिट करना बाकी है। बचे ATM के ऑडिट के बाद ये रकम और बढ़ने की उम्मीद है। आवेदन में कर्मियों के नाम अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल बताया गया है।
.