logo

शपथ ग्रहण के बाद CM चंपाई के साथ गुरुजी आवास पहुंचे सारे मंत्री, लिया आशीर्वाद

mantri3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

चंपई सोरेन कैबिनेट का विस्तार हो चुका है। 8 मंत्रियों ने आज राजभवन में शपथ ली है। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ सभी मंत्री  दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पहुंचे हैं। जहां सभी मंत्रियों ने उनका आर्शीवाद लिया। इसके साथ ही इस दौरान कई बातों पर चर्चा हुई। कहा जा है कि मंत्रिमंडल में किसको कौन सी जगह दी जाएगी ,गुरु जी के साथ इसपर मंत्रणा हुई। गौरतलब है कि चंपाई कैबिनेट में  2 नए चेहरों को शामिल किया गया है। चंपाई कैबिनेट में बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ को जगह दी गई है। वहीं बाकी जो लोग झामुमो और कांग्रेस कोटे से मंत्री थे वह अब भी हैं। जिसमें मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी वहीं राजद से सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं। कांग्रेस की बात करें तो बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और आलमगीर आलम ने शपथ लिया है। 

2024 का लोकसभा चुनाव हम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे- बसंत सोरेन

गुरुजी के आवास से बाहर निकले बसंत सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में बहुत अच्छा काम हुआ। इस सरकार की प्राथमिकता यही होगी कि हम हेमंत सोरेन द्वारा लाई गई सारी योजनाओं को हम यथावत चलाए। उस योजना का लाभ जनता तक पहुंचाते रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने गुरुजी से आर्शीवाद ले लिया है। उनके द्वारा कही गई हर बात को हम धरातल में उतारेंगे। बसंत सोरेन ने इस दौरान एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि  2024 का लोकसभा चुनाव हम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\