रांची
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मरांडी ने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता का जनादेश स्वीकार है। जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है। बता दें कि आज लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी कार्यालय में जमकर पटाखे फोड़े गए। अबीर गुलाल लगाकर नेताओं कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी और लड्डू खिलाए। बीजेपी नेता ढोल नगाड़ों पर भी थिरके। मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता ने 9 सीटों पर जीत दिलाकर एनडीए को फिर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में स्थापित किया है। एनडीए के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से बीजेपी और आजसू प्रत्याशी के प्रत्याशी को जीत दिलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों पर अपनी मुहर लगाई है। साथ ही गांव, गरीब के साथ देश की लगातार सेवा का अवसर भी दिया है। मरांडी ने चुनाव अभियान में झारखंड आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय नेताओं का आभार प्रकट किया।
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दी बधाई
मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह जनादेश फिर एक बार मोदी सरकार के लिए है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बधाई देते हुए कहा कि जनता ने इंडिया एलायंस के षड्यंत्र को नकारते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का स्पष्ट जनादेश दिया है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि दो सीट से अपनी वैचारिक यात्रा प्रारंभ करने वाली पार्टी केलिए तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भारत की सेवा का अवसर मिलना जनता के प्यार से ही संभव है। प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है।
मौके पर ये लोग मौजूद थे
एनडीए को बधाई देने वालों में भानु प्रताप शाही, आरती कुजूर, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, दीपक बंका, हेमंत दास, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, डॉ रविंद्र कुमार राय, सरोज सिंह, सुनीता सिंह, नवीन जायसवाल, आरती सिंह, शशांक राज, पवन साहू, अनवर हयात, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, अविनेश कुमार, राफियानाज, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, राहुल अवस्थी, राजीव रंजन मिश्रा, शोभा यादव, वरुण साहू, सूरज चौरसिया, पंकज सिन्हा, तारिक इमरान, सीमा शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुधीर वास्तव, रविनाथ किशोर, किसलय तिवारी, गुरविंदर सिंह सेठी, प्रदीप सिन्हा, रमेश सिंह, प्रेम मित्तल, योगेश मल्होत्रा, संदीप वर्मा, लक्ष्मी कुमारी सीमा सिंह, मंजुलता, शकुंतला जायसवाल, बबिता हिंदू, नीलम चौधरी, मनोज दुबे, योगेंद्र लाल, नीरज पासवान, मृत्युंजय कुमार, नवीन झा, कुणाल यादव, बलबीर सिंह सलूजा, सूर्य प्रभात, सुनील साहू, अरविंद तिवारी, रितेश तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -