logo

JMM की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने लिया एक्शन, BJP को तुरंत विवादित वीडियो हटाने का दिया निर्देश 

चुनाव_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा किए गए पोस्ट के मामले में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करने और पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। कांग्रेस और झामुमो की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया हैंडल एक्स और बीजेपी स्टेट यूनिट के फेसबुक पर किए गए वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक और दिग्भ्रमित करनेवाला हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी माना है कि ये आचार सहिंता का उल्लंघन है। इसलिए चुनाव आयोग ने इसे तुरंत हटाने का आदेश दिया है। 

सीईओ को नोटिस जारी करने का आदेश
चुनाव आयोग ने कहा कि भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर सांप्रदायिक और भ्रामक पोस्ट डाले गए हैं, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। कांग्रेस और झामुमो ने आरोप लगाया था कि इन पोस्ट के जरिए मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई है। आयोग ने इन शिकायतों को सही मानते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने झारखंड के सीईओ से कहा है कि वे भाजपा को नोटिस जारी करें और नियमानुसार कार्रवाई करें। इसके साथ ही विवादित पोस्ट को तुरंत सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया गया है।

झामुमो ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने आरोप लगाया है कि भाजपा झारखंड के सोशल मीडिया अकाउंट से झूठी और सांप्रदायिक सामग्री फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को रात 11:22 बजे पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए सीईओ को कड़े निर्देश दिए हैं। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec