logo

दिवाली के बाद झारखंड में होगी धुआंधार रैलियां, 3 को अमित शाह तो 4 को प्रधानमंत्री करेंगे चुनावी सभा

जससद्ग6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
एनडीए और इंडिया गठबंधन ने दीपावली के बाद धुआंधार चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है। दीपावली के बाद झारखंड में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगेगा। एक तरफ जहां कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं एनडीए प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा तय हो गया है। भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 4 नवंबर को पीएम मोदी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 3 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह तीन चुनाव सभाएं करेंगे। 3 नवंबर को अमित शाह घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में चुनावी सभाएं करेंगे। वहीं, 4 नवंबर को पीएम मोदी की चुनावी सभा चाईबासा और गढ़वा में होगी।


पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की चुनावी रैली झारखंड में नया सूर्योदय लाएगी, अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की इस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की बहनों के खाते में हर महीने पैसे आते हैं। 4 साल 10 महीने तक उन्होंने हमें ठगा और अब पिछले 2 महीने से वे पैसे देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी बहनों के खाते में 2500 रुपये नहीं आ रहे हैं।


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही राज्य सरकार के रिक्त पदों को भरने के लिए पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा हर महीने की 11 तारीख को बहनों के खाते में 2100 रुपये देने का काम करेंगे। झारखंड में बहनों के जीवन से अंधकार दूर करने के लिए हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और त्योहारों के अवसर पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। 21 लाख लोग जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है, उन्हें आवास की सुविधा दी जाएगी और घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दी जाएगी। शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में लूट का राज खत्म होगा और राज्य में सुशासन और नई रोशनी आएगी। 4 तारीख को प्रधानमंत्री आ रहे हैं और उनके आह्वान पर झारखंड में अंधकार दूर होगा और कमल खिलेगा। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand News Jharkhand Update