logo

बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच झारखंड सरकार को सतर्क रहने की सलाह, HC ने IB से ताजा हालात बताने को कहा 

HC_183.jpeg

रांची 

बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से बांग्लादेश की ताजा सूरत-ए-हाल पर रिपोर्ट मांगी है। दरअसल बांग्लादेश के संकट का झारखंड पर असर पड़ सकता है, इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है। बता दें कि राज्य में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। गुरुवार को इस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हो रही थी।

 
वहीं, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद झारखंड सरकार को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है। मामले की सुनवाई  हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में हुई। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है। 


 

Tags - Bangladesh CrisisHigh CourtJharkhand News