logo

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वेब पोर्टल के जरिए होगा दाखिला, 3 मार्च तक जमा होंगे फॉर्म; 11 को परीक्षा

cm_school_of_excellence.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन अब ऑनलाइन के माध्यम से होगा। एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन फार्म जमा कर सकेंगे। इसे लेकर सोमवार को राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने वेब पोर्टल  https://www.soeadmis sion.in लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से 3 मार्च तक एडमिशन फॉर्म जमा होगा। इसके बाद 11 मार्च को परीक्षा का ली जाएगी। गौरतलब है कि पूरे राज्य में बने 80 उत्कृष्ट विद्यालय है जिसमें कुल 4496 स्कूल आते हैं। 


मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा एडमिशन
गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन फॉर्म जमा होंगे। जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। परीक्षा के सवाल झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तैयार किया जाएगा। कस्तूरबा में 25 सीटों पर एडमिशन जिलास्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के सिक्स क्लास के कुल 75 में से 25 सीटों पर एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके अलावा बाल बाटिका और पहली कक्षा में भी बच्चों के नामांकन के लिए प्रोसेस चल रहा है। 

बालवाटिका और कक्षा एक में भी बच्चों का नामांकन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बालवाटिका (5+ वर्ष आयु) और कक्षा एक (6+ वर्ष आयु) में भी बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। बालवाटिका और कक्षा एक में ऐसे बच्चों का ही नामांकन लिया जा रहा है जिनके अभिभावक संबंधित जिले में निवास करते हों। विद्यालय से न्यूनतम 2 किलोमीटर और अधिकतम 7 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चों का ही बालवाटिका और कक्षा एक में नामांकन लिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की थी. सरकार का मकसद है कि गरीब मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह तमाम सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जा सके। इसके लिए बच्चों के हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\