logo

जामताड़ा : इरफान अंसारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किया अग्निपथ स्कीम का विरोध

a492.jpg

डेस्क: 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शनिवार को जामताड़ा में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल के नेतृत्व में विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी संग सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विधायक आवास से शव यात्रा निकालकर सुभाष चौक पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और योजना का विरोध किया। 

सेना को बेचने पर तुली है केंद्र सरकार! 
मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज पूरा देश जल रहा है। मोदी सरकार ने रेल बेचा, हवाई जहाज बेचा कल कारखाना बेचा और अब सेना को बेचने जा रही है जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि खून से होगा देश लथपथ लेकिन नहीं चलेगा अग्निपथ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करे।

युवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं! 
डॉ. अंसारी ने कहा कि जब योजना वापस नहीं ली जाती तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे चाहे उसके लिए हम लोगों को जेल तक क्यों न जाना पड़। कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार की मंशा आम जनता के प्रति सही नहीं है। सरकार के मंत्री अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे हैं। जनता से इस सरकार को कोई लेना- देना नहीं है।