logo

मनरेगा में गड़बड़ी: प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार सुमन पर होगी कार्रवाई

JH_MINISTRY.jpeg

द फॉलोअप डेस्क  

झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनय कुमार सुमन पर विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला हुआ है। गौरतलब है कि जामा बीडीओ के पद पर रहते हुए उन पर अनियमितता के कुछ गंभीर आरोप लगे थे। उन पर पंचायत स्तर की योजनाओं का प्रखंड स्तर के एफटीओ कराने, बिना कार्य कराये कुल 9,73,500.00 रुपये की राशि पंचायत एवं प्रखंड से निकासी करने, मनरेगा एक्ट का उल्लंघन करने, भ्रष्टाचार में शामिल रहने सहित कई आरोप लग चुके हैं। इन मामलों में दुमका उपायुक्त ने 24 मई 2018 को आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा की है। इसकी जांच करायी गयी जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया, इसके बाद विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला लिया गया है। इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N