logo

रांची मोबाइल लूटकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये लूटे गये सामान 

POLICE0010.jpg

रांची 
लालपुर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जानकारी दी कि 8 फरवरी की रात करीब 9:30 बजे आरके मार्केट के पास घर लौट रहे एक युवक से बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था।
पीड़ित द्वारा लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। जांच के दौरान रितिक सोनी और अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से रितिक सोनी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest