logo

उद्यमी की कंपनी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ARR006.jpg

जमशेदपुर 
बिष्टुपुर के सीएच एरिया निवासी उद्यमी और उसकी कंपनी को अज्ञात अपराधी ने कॉल करके बम से उडानें की धमकी दी थी। इस मामले में जमशेदपुर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारिख है, जो जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित पारिख भवन का निवासी है। यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को दी। एसएसपी ने बताया कि राहुल तिवारी पहले उस उद्यमी के अंडर में काम कर चुका था, जिसे उसने धमकी दी थी। जांच में यह भी सामने आया कि राहुल तिवारी ने एक ज्वेलर की दुकान में काम करने वाले मजदूर से उसका मोबाइल फोन लिया था। उसी से उसने फोन कर उद्यमी को धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत 5 मार्च को बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। धमकी 4 मार्च को दी गई थी। मामले के बाद एसएसपी ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसने इस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, जिससे धमकी दी गई थी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest