ACB टीम ने बिजली विभाग के JE को 8000 रूपया घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
BY Zeb Akhtar Dec 18, 2024
गिरिडीह
धनबाद की ACB टीम ने बिजली विभाग के जेई को 8000 रूपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बिजली बिल माफी का लाभ दिलाने के एवज में धनवार के जेई ने रिश्वत की मांग की थी, लेकिन पकड़े गये।