logo

ACB की छापेमारी खत्म, हजारीबाग एसडीओ शैलेश के ठिकानों से मिले 22 लाख नगद सहित कई जमीन के कागजात

े्द1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
लैंड स्कैम मामले में एसीबी की टीम ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के हजारीबाग और गिरिडीह ठिकानों से 22 लाख से ज्यादा नगद, जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और बैंक पासबुक बरामद किया है। वहीं बड़गाई अंचल के पूर्व सीओ मनोज के ठिकानों से भी कई कागजात बरामद किए गये हैं। जानकारी के मुताबिक शैलेश के पास से 11 जमीन डीड, गिरिडीह आवास से 18 लाख 10 हजार पांच सौ रुपये, धनबाद आवास से तीन लाख 98 हजार रुपये, 11 मोबाइल ,02 लैपटॉप और एक टैब बरामद हुआ है। वहीं मनोज के यहां से धनबाद जिले की चार डिसमिल जमीन के चार कागजात और छह डिसमिल के कुछ कागजात मिले हैं। रांची में 1.02 करोड़ के डुप्लेक्स के कागजात मिले है। रांची स्थित आवास से कई बैंकों के पासबुक और कुछ मोबाइल जब्त किए गए हैं। 


एसीबी ने दोनों अधिकारियों की पूछताछ
गुरुवार को एसीबी ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान मनोज कुमार ने बताया कि उक्त डुप्लेक्स बरियातू के रामेश्वरम स्थित राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में है। इसके बाद एसीबी की टीम मनोज कुमार को साथ लेकर उक्त डुप्लेक्स में पहुंची। एसीबी के अधिकारी डुप्लेक्स का इंटीरियर देखकर दंग रह गये। वहीं, शैलेश कुमार से पूछताछ में जानकारी मिली कि उनका एक मकान चिरौंदी के समीप है। इसके बाद एसीबी की टीम शैलेश को लेकर उस मकान में पहुंची और उसकी तलाशी ली। एसीबी के एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि तलाशी पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनों अधिकारियों से पूछताछ की गयी। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। बरामद पैसे और जमीन के जुड़े दस्तावेज को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। 


क्या है पूरा मामला
रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के केस में ईडी के गवाह रहे दो सीओ स्तर के अधिकारी शैलेश सिन्हा और मनोज कुमार के कई ठिकानों पर बुधवार से एसीबी कारवाई कर रही थी। एसीबी ने बुधवार को एक साथ दोनों अधिकारियों के कार्यालय, सरकारी आवासीय परिसर और निजी आवासीय परिसरों पर निगरानी कोर्ट से वारंट लेने के बाद सुबह छापेमारी शुरू की थी। एसीबी की टीम ने एक साथ नुवामुंडी में सीओ मनोज कुमार के टाटा स्टील स्थित अस्थायी आवास, नुवामुंडी अंचल कार्यालय स्थित दफ्तर, रांची के रामेश्वरम लेन में आरके इंक्लेव स्थित फ्लैट पर छापेमारी की। वहीं एसीबी की टीम ने शैलेश सिन्हा के गिरिडीह स्थित पैतृक आवास में पिता उदय सिन्हा के घर, हजारीबाग एसडीओ कार्यालय व सरकारी आवास में दबिश दी। छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों के ठिकाने से जमीन में निवेश संबंधी डीड, बैंक खातों की डिटेल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एसीबी ने जब्त किए हैं। वहीं एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमीन में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं। आगे की जांच के बाद ईडी भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सकती है।