logo

ED को मैनेज करने के लिए एडवोकेट सुजीत कुमार ने पैसे लिये या नहीं, ACB करेगी जांच

ACB6.jpeg

रांची  

अधिवक्ता सुजीत कुमार द्वारा ED के नाम पर की गयी वसूली की जांच एसीबी करेगी। गौरतलब है कि इस संबंध में रांची के पंडरा ओपी में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अधिवक्ता सुजीत कुमार का 164 का बयान कोर्ट में पिछले सप्ताह दर्ज कराया था। रांची के पंडरा इलाके के रहने वाले संजीव पांडेय ने ED से जुड़े केस को मैनेज करने के नाम पर पंडरा थाने में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

संजीव पांडेय ने कहा है कि सुजीत ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें और उनके कुछ अफसर मित्रों को ED के केस से बचा लेंगे, उनका नाम चार्जशीट में नहीं आयेगा। इसके बदले में सुजीत ने उनसे करोड़ों रुपये वसूल लिये। इसके बाद भी उनके नाम ED की चार्जशीट में आ गये। इसके बाद जब संजीव ने अपना पैसा वापस मांगा तो अधिवक्ता ने पैसा नहीं होने के एवज में 54 चेक जारी कर दिये। साथ ही पैसे के बदले अपनी कार भी दे दी और एग्रीमेंट कर लिया। 

मामला यहीं नहीं रुका। अधिवक्ता सुजीत ने संजीव पांडेय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। दोनों पक्षों की ओर से पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। अधिवक्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि संजीव पांडेय और उसके कुछ साथियों ने उसका अपहरण किया और उससे 12 लाख रुपये वसूलने के बाद उसे छोड़ा। इस मामले की सुनवाई फिलहाल हाईकोर्ट में चल रही है। 


 

Tags - ACB ED Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live