logo

ACB ने शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट सह कंप्यूटर ऑपरेटर को 3500 घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा

ACB00030.jpg

रांची 
धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को झारखंड के बोकारो जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रखंड शिक्षा विभाग के लेखापाल (अकाउंटेंट) सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी. एसीबी के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। काम के एवज में उसने 6 हजार रुपए घूस की मांग की थी. इसके बाद पारा शिक्षक ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest