द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग ACB की टीम ने बुधवार को मनरेगा के जेई को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है। आरोपी का नाम जेई सुशील कुमार केशरी है। वह हजारीबाग में मनरेगा का संप्रति कनीय अभियंता है। सुशील कुमार केशरी के खिलाफ सोमर महतो ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि पत्नी के नाम से मनरेगा योजना के तहत एक कूप निर्माण (2022-23) कार्य दिया गया है। जिसे उसने पूरा कर लिया है। आरोपी जेई ने फाईनल पुस्तक मापी भर दिया है। लेकिन 1.70 लाख के भाउचर पर हस्ताक्षर के लिए 20 हजार रुपये घूस मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी जांच में जुट गई। इसी दौरान पीड़ित ने आरोपी जेई को 10 हजार का प्रलोभन दिया, जिसके बाद वह मान गया। एसीबी द्वारा बिछाए गये जाल के तहत बुधवार को पीड़ित, जेई को घूस देने पहुंचा था। इसके बाद एसीबी ने आरोपी जेई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N