रांची
रांची ACB की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची सदर के सर्किल ऑफिसर (CO) मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम उन्हें अपने मुख्यालय लेकर आई, जहां पूछताछ की जा रही है। ACB की इस कार्रवाई ने सरकारी विभागों में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, मुंशी राम ने एक जमीन से संबंधित मामले में घूस की मांग की थी। वादी ने घूस देने से इनकार करते हुए इसकी शिकायत ACB को कर दी। शिकायत के बाद ACB ने मामले की जांच और सत्यापन किया। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद योजना बनाकर मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।