रांची
ACB की टीम ने घूस लेते हुए अमीन और CI को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मामला रांची जिले के अनगड़ा अंचल का है। गिरफ्तार प्राइवेट अमीन का नाम प्रभु पाहन और CI का नाम कुलदीप साहू बताया गया है। एसीबी की टीम को ये कामयाबी मनोज मुंडा नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद मिली है। ACB ने बताया है कि मनोज मुंडा अपनी जमीन की डिटेल पंजी टू में चढाना चाहते थे। इसके बदले में उनसे एक लाख रुपये की घूस मांगी जा रही थी। मुंडा ने जमीन को पंजी टू में चढ़ाने के लिए 16 सितंबर 2023 को ऑनलाइन अप्लाई किया था।
क्या है CI पर आरोप
मिला जानकारी के अनुसार CI कुलदीप साहू ने मनोज मुंडा से कहा कि पंजी टू में जमीन की डिटेल चढ़ाने के लिए प्रति डिस्मिल एक हजार रुपये लगते हैं। इस हिसाब से मनोज मुंडा से 1,40000 रुपये की मांग की गयी। मुंडा के इनकार करने पर साहू ने एक लाख रुपये पर मामला तय करना चाहा। लेकिन मनोज मुंडा ने इसके बदले कुछ और ही योजना बना ली थी। उनके पास इतनी भी रकम नहीं थी, इसलिए उन्होंने एसीबी की शरण में जाना उचित समझा।
ऐसे पकड़े गये दोनों
रोज रोज के चक्कर से तंग आकर उन्होंने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी। एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन कराया औऱ इसके बाद इस गोरखधंधे में शामिल प्राइवेट अमीन पाहन और CI को रंगे हाथ पकड़ लिया। मनोज मुंडा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद उनको बार-बार अंचल ऑफिस बुलाकर तंग किया जाता रहा और घूस की मांग की जाती रही।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -