द फॉलोअप डेस्कः
टाटानगर से अयोध्या के लिए 29 जनवरी और 19 फरवरी को 08019 आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। इसमें आइसीएफ कोच के 12 स्लीपर बोगियां होंगी। जो 758 किलोमीटर यात्रा को 15 घंटे में पूरा करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 12 बजकर 50 मिनट पर चांडिल, रात एक बजकर 45 मिनट पर पुरुलिया, सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर बोकारो स्टील सिटी होते हुए राजाबेड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ओन सोन, सहरसाराम, दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर होते हुए दूसरे दिन की सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी।
डाउन ट्रेन का टाइम टेबल
वहीं, डाउन ट्रेन सुबह आठ बजे अयोध्या से रवाना होकर रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी। टाटानगर के अलावा बोकारो स्टील सिटी से पांच व 26 फरवरी को, रांची से 12 फरवरी को व बालासोर से 16 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन में सीटों की बुकिंग आइआरसीटीसी द्वारा होगी।
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अब नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन 23 जनवरी यानी मंगलवार से आम लोग भी कर सकेंगे। क्योंकि, टेंट से महल में पहुंचे भगवान राम के दर्शन करने को श्रद्धालु बेहद लालायित हैं। ऐसे में लोग ट्रेन के बारे में जानने को उत्सुक हैं कि वह अयोध्या कैसे जा सकते हैं।