द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह में मंगलवार देर रात एक युवक की टांगी से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पिछरी गांव निवासी गुलचंद मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद बुधवार सुबह से ही गुस्साए ग्रामीणों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछरी क्षेत्र में लगातार हो रही हत्याओं के बावजूद अब तक किसी भी मामले का ठोस खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने विपुल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करने की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पेटरवार पुलिस ने राज साव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना की जांच तेज करते हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लखन साव ने विपुल को फोन कर कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह रोड बुलाया था। वहां पहुंचते ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने टांगी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की खबर मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की जांच जारी है और ग्रामीणों का धरना तब तक जारी रहने की संभावना है जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता।