logo

पश्चिमी सिंहभूम के युवक की ईरान में मौत, पिता ने शव लाने की लगाई गुहार

ोपतो्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के तरतरा गांव के रहने वाले रामनन्दन महतो के बेटे अह‌लाद नन्दन महतो की ईरान में मौत हो गई। अह‌लाद नन्दन महतो ईरान की शिपिंग कंपनी बीएनडी यात शिप मैनेजमेंट सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। पिता रामनन्दन महतो ने मनोहरपुर थाना व सांसद जोबा माझी को पत्र लिखकर पुत्र के शव को भारत लाने का आग्रह किया है। पिता ने बताया कि उनका बेटा अह‌लाद 2024 में ईरान गया था। 28 मार्च को कंपनी के कर्मियों ने फोन कर बताया कि शिप के अंदर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि चार दिन बाद भी बेटे का शव अब तक भारत नहीं लाया गया है। सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने विदेश मंत्री सुब्र‌ह्मण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर मामले की जांच करने व शव को भारत लाकर परिजनों को सौंपने का आग्रह किया है।