द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिला से एक युवक अचानक ही गायब हो गया है। युवक का नाम विपुल कुमार राय है। जिसकी उम्र 36 साल है। विपुल के भाई प्रदीप कुमार राय ने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि मेरा भाई 18 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक, लाइफ इंश्योरेंस, शाखा अलकापुरी में काम करने गया था। इसके बाद 2 बजे घर आ गया। फिर काम करने का बोलकर वह घर से निकल गया। इसके बाद से उसका फोन ऑफ आ रहा है। हमारे जितने रिश्तेदार हैं और जान पहचान वाले लोग हैं सबसे बात करके देख लिया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। विपुल के पास एक पल्सर गाड़ी भी है और उसके पास उसका मोबाइल भी है। विपुल का रंग सांवला है। उनकी लंबाई 5 फीट 8 इंच है। जिस किसी को भी विपुल के बारे में कोई जानकारी मिले वह इस नंबर 9031557241 पर संपर्क कर सकते हैं।