द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव में बकरी बांधने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में 42 वर्षीय शांति देवी की मौत हो गई। मृतका के पति मदन यादव के अनुसार, शांति देवी को उनकी जेठानी फूलमतीया देवी और उसकी दो बेटियों—रंजू (22) और अंजू (19)—ने लाठी-डंडों और लकड़ी के पीढ़े से पीटा था।
हमले में शांति देवी की रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूट गई थी। गंभीर हालत में उन्हें पहले छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल, फिर मेदिनीनगर एमएमसीएच, रांची स्थित रिम्स और अंत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 24 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।
शांति देवी के बेटे मुन्ना यादव की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों का कहना है कि शांति देवी कथित तौर पर उनकी ज़मीन पर बकरी बांध रही थीं, जिस पर विवाद हुआ।