द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के तांतनगर ओपी अंतर्गत एक गांव में सात अप्रैल को दफनाई गई महिला का शव शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला। शक के आधार पर यह कदम उठाया गया और अब शव को फॉरेंसिक जांच के लिए चाईबासा भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक बरकिमारा गांव की 27 वर्षीय मेंजो पुरती की मौत 7 अप्रैल को हुई थी। गांववालों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए आपसी सहमति से, बिना पुलिस को सूचना दिए, महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। दफनाने से पहले शव का फोटो लिया गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद जब लोगों ने वह फोटो ध्यान से देखा, तो मौत पर संदेह पैदा हुआ। फोटो के आधार पर हत्या की आशंका जताई गई। मृतका के पति डुबगा पुरती ने 16 अप्रैल को तांतनगर ओपी में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी पत्नी की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को मंझारी के अंचल अधिकारी सुनील कुमार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ सकेगा।