द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पेरवाघाघ में डूबने से रांची के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब युवक पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त पानी में कूदा लेकिन वह भी डूबने लगा, फिर तीसरा दोस्त पानी में कूदा लेकिन वह भी डूबने लगा। यह देख स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने किसी तरह पानी में डूब रहे दो लोगों को बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रांची के हरमू स्थित विद्यानगर से तीन बाइक पर सवार 6 युवकों पिकनिक मनाने पेरवाघाघ पहुंचा था। ये सभी सिर्फ घूमने के इरादे से पेरवाघाघ पहुंचे थे। लेकिन उनमें से एक युवक 14 वर्षीय शुभम कुमार प्रजापति नदी में पैर धोने की झूठ बोलकर पानी में नहाने चला गया। बाकी दोस्त पास में ही फुटबॉल खेलने लगे। इसी दौरान पानी में गेंद फेंकी गई और शुभम उसे पकड़ने गया तो डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक दोस्त शिवम गया लेकिन वह खुद भी डूबने लगा, जिसके बाद तीसरा युवक मोनू भी दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गमक्षा से रस्सी बनाकर शिवम और मोनू को बाहर निकाला। तब तक शुभम डूब चुका था।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसे खोजा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। उसे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 14 वर्षीय शुभम के पिता उपेंद्र प्रजापति रांची अपर बाजार के पास चाट का ठेला लगाते हैं. शुभम विद्या नगर हरमू टीनी टॉस स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता था।