द फॉलोअप नेशनल डेस्क
जयपुर में एक ज्वेलरी दुकानदार ने एक अमेरिकी महिला टूरिस्ट को 300 रुपये का पत्थर 6 करोड़ का हीरा बताकर बेच दिया। अमेरिकी एंबेसी की शिकायत पर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप के मालिक बाप-बेटे के खिलाफ मुकदाम दर्ज कर लिया है। लेकिन अब दोनों बाप-बेटे फरार हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी टूरिस्ट महिला का नाम चेरिश बताया गया है। ठगी का पता चलने के बाद चेरिश ने माणक चौक थाने में जयपुर के इन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसके बाद चेरिश ने अमेरिकी एंबेसी को भी इसकी सूचना दी।
क्या शिकायत की है चेरिश ने
मिली खबर के मुताबिक पुलिस को दी गयी शिकायत में अमेरिकी टूरिस्ट चेरिश ने रामा रोडियम ज्वेलर्स के मालिक राजेंद्र सोनी और उनके बेटे गौरव पर ठगी का आरोप लगाया है। चेरिश का आरोप है कि उन्हें 300 रुपये के बनावटी स्टोन 6 करोड़ के हीरे बता कर बेच दिए गए। इतना ही नहीं, दुकानदार ने चेरिश को ज्वेलरी के नकली सर्टिफिकेट थमा दिए। लेकिन जब चेरिश ने दूसरी दुकान में ज्वेलरी की शुद्धता चेक करवाई तो सभी गहने नकली निकले। चेरिश ने बताया कि इसकी शिकायत करने जब वापस रोडियम ज्वेलर्स में पहुंची तो दोनों बाप-बेटे ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। फिर इसकी सूचना अमेरिकी एंबेसी को दी।
नकली सर्टिफिकेट बनाने वाला पकड़ा गया
एंबेसी की और से मैसेज मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने इस मामले की जांच की। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने खुद इस जांच की अगुवाई की। उन्होंने जांच में पाया कि दुकानदार ने चेरिश को नकली जेवर बेचे है। यही नहीं, ज्वेलरी में सिर्फ 2 कैरेट ही सोना असली निकला। पुलिस की जांच के बीच ही दोनों बाप-बेटे फरार हो गए। पुलिस ने मामले में नंदकिशोर नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आदमी ने ज्वेलरी के नकली सर्टिफिकेट बनाकर दिये। दूसरी ओर मुख्य आरोपी गौरव के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।