द फॉलोअप डेस्क
चतरा में अपराधियों के हमले से गंभीर रूप से घायल अंकित गुप्ता की रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गयी। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई गयी है। जानकारी हो कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे अंकित गुप्ता स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर लोहे की रॉड, फाइटर और चाकू से हमला कर दिया और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए।
हमले के बाद स्थानीय लोग और पुलिस अंकित को लेकर सदर अस्पताल चतरा पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उन्हें रांची के रिम्स भेज दिया गया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव कर रहे हैं। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि पुलिस ने हमले में शामिल निलेश कुमरा गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता और अन्य की पहचान कर ली है।
जानकारी के मुताबिक सरस्वती पूजा के दौरान लड़की को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हमले में शामिल कुछ आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।