logo

आर्थिक तंगी से परेशान मां ने नवजात को बाल्टी में डुबोकर मार डाला, यहां का है मामला 

NEW_BORN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी 15 दिन की नवजात बच्ची को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला। यह घटना आर्थिक तंगी और भविष्य की चिंता के चलते हुई। घटना आईडीए बंदलागुड़ा इलाके में हुई। आरोपी महिला तमिनाडु की रहने वाली है और अपने पति के साथ शास्त्रीपुरम के अलीनगर स्थित एक कंपनी में काम करती थी। 

मिली जानकारी के दंपत्ति का पहले से एक साल का बेटा भी है। पति की किडनी फेल हो चुकी थी और इलाज का खर्चा उठाना मुश्किल हो रहा था। महिला को चिंता थी कि अगर उसके पति की मौत हो जाती है तो वह बच्चों का भविष्य कैसे संभालेगी।  मंगलवार को जब महिला का पति घर पर नहीं था, उसने अपनी नवजात बच्ची को पानी से भरी बाल्टी में डालकर मार डाला।  

इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और झूठी कहानी गढ़ी। उसने कहा कि जब वह नहाने गई थी, तब किसी ने उसकी बच्ची को बाल्टी में फेंक दिया। महिला के विलाप के बाद उसके पति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन महिला की कहानी और घटनास्थल के हालात में अंतर मिला। कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने सच कबूल कर लिया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।  

Tags - National News National Latest News National Hindi News Mother kills newborn Hyderabad