logo

अमर बाउरी, भानु प्रताप शाही, नवीन जयसवाल समेत इन नेताओं ने की अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात 

NAVEEN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, एवं भाजपा, रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने आज भाजपा रांची ग्रामीण जिला के महामंत्री, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की। मौके पर सभी ने परिजनों को आस्वस्त किया कि भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है और पार्टी अनिल महतो टाइगर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा कर रहेगी।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Anil Tiger Amar Kumar Bauri Bhanu Pratap Shahi Naveen Jaiswal