बंटी झा, निरसाः
दो दिन पहले निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स ने जहर खा लिया था। शख्स की पहचान तपन दास के रूप में हुई थी। दो दिन तक इलाज चलने के बाद आखिरकार शुक्रवार को तपन की मौत हो गई। दरअसल पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। जिसमें मृतक तपन दास का भल जोड़ियां स्थित निवास के सामने उनकी जमीन है। कहा जा रहा है कि उस जमीन पर उनके भांजा कृष्ण गोस्वामी की काफी दिन से नजर थी । विगत के एक सप्ताह में जमीन को लेकर कृष्ण गोस्वामी का अपने मामा मृतक तपन दास के साथ कहा सुनी हुई। जिसमें बात नहीं बनता देख कृष्ण गोस्वामी ने तपन दास के ऊपर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध तथा बलात्कार करने का प्रयास का मामला बताते हुए निरसा थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद इस मामले में पंचायती कराया जिसमें आरोपी मृतक तपन दास को काफी असम्मानित करते हुए उन्हें बदनाम किया गया और उसके बाद पूरे गांव में उनको जलील कर घुमाया गया। पंचायती के दौरान मारपीट, अर्धनग्न कर सड़क पर घुमाने, थूक चटवाने जैसी घटना से वह आहत था। आत्महत्या से पहले उसने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा था कि उसके ऊपर झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया है। आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक कीर्तन करने वाले बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। जो इस घटना के बाद वह काफी आहत हुए और इसी दौरान दो दिन पूर्व उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया और पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अपने बयान के रूप में बनाया। उस वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों का नाम भी लिया है, जिसको वे दोषी मानते थे। उन्होंने उन सभी को सजा दिलाने की बात कही और जहर खा लिया। शुक्रवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव को उनके परिजन निरसा थाना लेकर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी निरसा पुलिस को हुई । इधर मृतक के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग की है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N