logo

पति के अफेयर से आहत नर्स ने की खुदकुशी, कीटनाशक पीकर दी जान 

रवि3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रांची  कांके थाना क्षेत्र पंडरा निवासी नर्स ने रविवार शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। वह चान्हो सीएचसी में नर्स का काम करती थी। शालिनी ने जनवरी 2022 में पंडरा बनहोरा निवासी रवि विकास तिर्की के साथ प्रेम विवाह किया था। शालिनी के मायके वालों के अनुसार उसके पति का प्रेम प्रसंग किसी अन्य लड़की के साथ चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।कुछ महीने पहले प्रेम प्रसंग विवाद को सुलझाने के लिए कांके स्थित उसके मायके में दोनों पक्षों की बैठक हुई थी। बेटी का घर बस जाए यह सोचकर घरवालों ने शालिनी को ससुराल भेज दिया था, परंतु इस मसले का कोई हल नहीं निकला।
इसके बाद रविवार की शाम चान्हो सीएचसी से ड्यूटी लौटने के क्रम में शालिनी ने कीटनाशक पी लिया और मांडर मरियमटोली स्थित अपनी बहन के ससुराल गई और उसे अपने बैंक पासबुक, एटीएम और कुछ अन्य कागजात सौंपकर अपने जहर पीने की बात बताई।

बातचीत के दौरान ही जब तबीयत बिगड़ने लगी तब शालिनी के बहन-बहनोई उसे मांडर मिशन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। शालिनी कांके थाना क्षेत्र के टंगराटोली बाजारटांड़ निवासी सुनील टोप्पो की पुत्री थी।

Tags - JharkhandnewsJharkhandcrimenewscrimepostkankelovetriangle