logo

कार्रवाई : 5 लाख की विदेशी शराब के साथ एक शख्स गिरफ्तार, पिकअप वैन का नंबर भी था फर्जी

ramga.jpg

रामगढ़ः

रामगढ़ पुलिस ने पांच लाख की विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। एक तरफ जहां सरकार शराब के लिए नई-नई नीति ला रही वहीं प्रशासन अवैध शराब को जब्त भी कर रही है।  बताया जा रहा है की जिस पिकअप वैन से विदेशी शराब का अवैध धंधा किया जा रहा था, उसका नंबर भी फर्जी था। पुलिस ने शराब लदे हुए वैन को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को जेल भेज दिया है। 


गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बता दें कि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की धनबाद से अवैध विदेशी शराब भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही है। जिसके बाद पुलिस की QRT टीम ने ( Quick Reasponse Team ) ने कुजू थाना क्षेत्र में पिकअप को रोक कर जांच की। जिसके बाद पिकअप को कब्जे में लेकर ड्राइवर को उत्पाद एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

 


 

धनबाद का है ड्राइवर 
रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया की पुलिस की QR टीम ने कुजू थाना क्षेत्र में इस पिकअप को रोका। ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि चालक धनबाद का ही निवासी है जिसका नाम रजाउल अंसारी है। साथ ही उसने यह भी कहा कि ये शराब धनबाद निवासी विजय मंडल की है। उसके द्वारा ही शराब बिहार भेजी जाती है।