द फॉलोअप डेस्क
गुरुवार की सुबह जिले के पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित लाजपत नगर रोड नंबर 4 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मजदूर निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर काम कर रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा। गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।