logo

धनबाद : DC, SSP से लगा रहे सुरक्षा गुहार, कहा- बहू के घरवालों ने किया झूठा केस, पोती को उठवाने की देते हैं धमकी

CHIRKUNDA.jpg

निरसा(बंटी झा) : 

दहेज़ प्रताड़ना मामले पर चिरकुंडा तालडांगा हाउसिंग कालोनी निवासी शुभनारायण सिंह ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर धनबाद एसएसपी और डीसी से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे प्रकाश कुमार व बहू स्वाति सिंह के बीच आपस में खटफट रहती है और उनके बीच तलाक की भी बातें चल रही है। इसके बावजूद स्वाती के घरवाले मेरे औऱ मेरे परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला चिरकुंडा थाना में दर्ज कराया  है। इतना ही नहीं असमाजिक तत्वो द्वारा मेरी पोती को परेशान भी करवाया जाता है। उनलोगों की तरफ से यह धमकी भी दी जाती है कि मेरे बड़े बेटे प्रमोद के दवा दुकान में ड्रग्स रख फंसा देंगे। और पोती को उठवा कर मरवाने तक की धमकी भी देते है। 


जांच की मांग 
शुभनारायण सिंह ने कहा कि वे दिव्यांग है और उन्हे स्वाती सिंह के पक्ष से डिवोर्स के केश उठवाने की दबाव बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले से उनके बड़े बेटे प्रमोद का कोई लेना देना नहीं है तथा वे 2018 में ही पुत्र तथा पुत्र बधु से अपना संबंध खत्म कर लिया है। इसको लेकर वे एफिडेविट करा कर समाचार पत्र में घोषणा भी करा चुके हैं। उन्होंने इस मामले में वरीय पदाधिकारी से सही जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।