logo

चुनाव के एक दिन पहले धनबाद के इस स्थान से पुलिस ने जब्त किये 2. 47 लाख कैश

3_VAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव से पहले वाहनों की जांच तेज कर दी है। झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर चिरकुंडा इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर मंगलवार को एसएसटी की टीम और चिरकुंडा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 अलग-अलग वाहनों से 2.42 लाख रुपये जब्त किए हैं। यह रकम पश्चिम बंगाल से झारखंड और झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रहे वाहनों से बरामद की गई है। पुलिस ने बताया है कि जब्त रकम की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह पश्चिम बंगाल से बलियापुर आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी ली गई थी। यहां उस पर सवार व्यवसायी मंजूर खान के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं झारखंड से पश्चिम बंगाल के कुल्टी जा रही दूसरी पिकअप वैन के चालक जीतेंद्र तांती के पास से 56 हजार रुपये बरामद किए गए। फिर पश्चिम बंगाल से बोकारो जा रहे सफदर के पास से 85 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec