logo

रामगढ़ : 80 ट्रैक्टर बालू जब्त, माफियाओं का बढ़ता जा रहा मनोबल 

वोोतह.jpg

रामगढ़ः 
राज्य में बालू कारोबारियों का दुस्साहस चरम पर है। नदियों को खोखला कर दिया जा रहा है। राज्य सरकार को अरबों रुपए राजस्व की हानि हो रही है लेकिन बालू कारोबारियों के हौसले बुलंद है। आज दामोदर नदी के किनारे सिरका से 80 ट्रैक्टर बालू जब किया गया है। डीसी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। दामोदर नदी से सटे मस्जिद के पास जब खनन विभाग की टीम पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। मानों  कोई बड़ा बालू का स्टॉक हो। बालू माफियाओं ने दामोदर नदी के किनारे चारों ओर बालू का भंडारण किया हुआ है। 


हर दिन फल-फूल रहा कारोबार 
रामगढ़ में बालू तस्करी का अवैध धंधा दिन प्रतिदिन फल-फूल रहा है। दामोदर नदी से अवैध बालू उत्खनन कर नदी के किनारे ही सैकड़ों सीएफटी बालू का स्टॉक विभिन्न स्थानों पर किए हुए हैं। प्रशासन को चुनौती देकर अवैध बालू को सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में लगाया जा रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से इसके खिलाफ कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।  जिस कारण बालू माफियाओं का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।