logo

दुमका : तेलांगाना से लौटे मजदूर थाना के सामने कर रहे प्रदर्शन, ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग 

क.jpg

दुमकाः 

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा और खाडूकदमा गांव के 8 मजदूर तेलंगाना से रविवार अपने गृह जिले लौट आए। उन्होंने बकाया मजदूरी, ठेकेदार मुजफ्फरली और उसकी पत्नी सफीना की गिरफ्तारी को मांग की मजदूर शिकारीपाड़ा थाना के सामने प्रदर्शन करने बैठ गये हैं। दरअसल इन मजदूरों को पाकुड़ के रहने वाले मुजफ्फर अली और उसकी पत्नी तेलंगाना जिला के जहीराबाद में काम कराने ले गए थे। यहां इनको एलेना फूड प्रोसेसिंग प्लांट में 14 हजार रुपये प्रति माह मजदूरी पर काम पर काम दिलवाया था। एक माह पूरा हुआ तो मजदूरों ने अपना वेतन मांगा। इसपर कंपनी ने कहा कि मुजफ्फर उनके नाम पर 80 हजार रुपये लेकर चले गए।


परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई 
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि जब वह भागने का प्रयास करने लगे तो किया तो उनकी पिटाई हुई। इससे फिर सभी लोग वहां मजबूरन काम करने लगे। किसी तरह घर पीड़ितों ने घरवालों से संपर्क किया इसके बाद हैदराबाद के प्रवासी सहायता केंद्र की मदद से सभी मजदूर दुमका लौटे। मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार हमारा पैसा लेकर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने शिकारीपाड़ा थाना में 14 सितंबर को ही शिकायत कर दिया था लेकिन पुलिस इसपर गंभीर नहीं दिखी।