logo

7 साल बीतने के बावजूद पावर ग्रिड नहीं हुआ चालू; अक्टूबर तक सरकार ने नहीं दिया ध्यान तो होगा उग्र आंदोलनः अमर बाउरी

जदैाी.jpg

संजय माहथा, चंदनकियारीः
चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया के खेड़ाबेड़ा पंचायत के घोड़ागाड़ में करोड़ो रुपया खर्च कर पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था। ताकि चंदनकियारी के लोगों को 24 घंटा सातों दिन बिजली मिल सके। लेकिन आज सात साल बीत जाने के बाद भी पावर ग्रीड को चालू नहीं कराया गया। पावर ग्रीड पूरी तरह बनकर तैयार है। लेकिन धूल फांकने को मजबूर है। स्थनीय लोगों का कहना है कि सरकार पावर ग्रिड को चालू ही नहीं कराना चाहती है क्योंकि यहां के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। अगर राज्य सरकार चाहे तो बंगाल सरकार सें वार्ता कर बंगाल सीमा पर बिजली लाईन का पोल गड़वाकर पावर ग्रिड को चालू कराया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही है। इस वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


अक्टूबर के बाद होगा आंदोलन
इस सबंध में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पावर ग्रिड का निर्माण भाजपा सरकार में हुआ था। जब तक पावर ग्रिड बनकर तैयार हुआ। तब तक सरकार बदल गई। राज्य सरकार से विधानसभा में कई बार पावर ग्रिड को चालू कराने की मांग कर चुके हैं। अक्टूबर माह में चालू करने की बात कही गई हैं। अगर अक्टूबर माह में पावरग्रिड चालू नहीं होता हैं। तो अक्टूबर के बाद उग्र आन्दोलन होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पावर ग्रिड का निर्माण कार्य 2016 के सितम्बर माह में प्रारंभ किया गया था। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भू-राजस्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी, सांसद पशुपतिनाथ नाथ सिंह के द्वारा पावर ग्रिड की नींव रखी गई थी। लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ। पावर ग्रिड चालू की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही हैं। लेकिन राज्य सरकार खामोश है।  क्षेत्र में स्थानीय लोग सरकार के प्रति काफी आक्रोशित हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N