देवघऱ :-
देवघऱ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को कुंडा थाना क्षेत्र के देवघऱ एयरपोर्ट के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं एक को सारठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 50 हजार नगद, 20 मोबाइल,35 सिम कार्ड, एक चारपहिया और एक बाइक जब्त किया है।
कोलकाता भागने वाले थे
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 7 साइबर अपराधियो में 6 साइबर अपराधी देवघऱ एयरपोर्ट से कोलकाता भागने की फिराक में थे। साथ ही बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बिजली बोर्ड कस्टमर केयर बन ग्राहकों से बिजली कनेक्शन काटने का झांसा व धमकी देकर लाखो रुपए की ठगी किया करते थे।गिरफ्तार साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास है।